KVS Admission 2025-26 Lottery Result, KVS Lottery Result @kvsangathan.nic.in

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

KVS Admission 2025-26 Lottery Result : केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा केवीएस बाल वाटिका एडमिशन के लिए फॉर्म अप्लाई अंतिम डेट 24 मार्च को निर्धारित की गई थी हालांकि सफलतापूर्वक फॉर्म अप्लाई किए सभी अभिभावक इस समय  बेसब्री से KVS Admission 2025-26 Lottery Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि सूत्रों से खबर निकल कर आ रही जिसमें बताया जा रहा की थोड़ी देर में लॉटरी रिजल्ट जारी होगी अगर आप बिना किसी समस्या के सबसे पहले रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

जैसा कि आप सभी को पता होगा केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से कक्षा एक और तीन में एडमिशन हेतु 7 मार्च से फॉर्म ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ और सिर्फ 14 दिनों का मौका दी गई हालांकि लॉटरी रिजल्ट जारी होने की डेट संबंधित सूचना केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 20 मार्च को दी गई जिसमें बताया गया कि 28 मार्च को सभी रीजनल के अलग-अलग समय पर लॉटरी रिजल्ट जारी की जाएगी तो आइए जानते हैं कि कौन से रीजनल की कितने समय पर लॉटरी रिजल्ट जारी होगी।

ज्यादातर लोगों को लॉटरी रिजल्ट जारी होने की समय के बारे में जानकारी नहीं हो पाता और किसी माध्यम से पता चलने पर जब रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं तो सरवर पर ज्यादा लोड होने के कारण वेबसाइट ओपन नहीं होती और काफी परेशान होते हैं फिर चेक नहीं कर पाते फिलहाल केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से इस वर्ष सभी रीजनल के Draw Of Lots बाल वाटिका 1 से 3 के समय निर्धारित की गई है।

KVS Admission 2025-26 Lottery Result Latest News

आज के समय में हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा देश के प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़े और उसके लिए पूरा प्रयास करते हैं हालांकि ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि देश के बहुत सारे सरकारी संस्थान हैं जिसकी मदद से मुक्त में पढ़ाई होती है अगर आप उन्हीं संस्थानों में एक केंद्रीय विद्यालय संगठन के तहत बाल वाटिका एक अथवा तीन के लिए फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करवाए हुए हैं तो जरूर इस समय लॉटरी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे होंगे फिलहाल केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पहले से ही लॉटरी रिजल्ट जारी होने की तिथि घोषित कर दी गई है।

Also Read -  CTET July 2025 Notification Kab Aayega: इंतजार हुआ खत्म! जानें सीटेट जुलाई नोटिफिकेशन कब आएगा

KVS Lottery Result 2025 Date

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कुल छः रीजनल के मिलाकर 25 शहर लॉटरी रिजल्ट जारी होने की समय सुबह 8:30 से दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित की गई है जो इस प्रकार से निम्नवत है निर्धारित की गई समय अनुसार सभी अभिभावक को आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिवेट होने पर चेक करते रहना होगा-

Region NameLottery Time (Draw Of Lots) Slot For Balvatika 1 & 3 (28.3.2025)
Mumbai, Guwahati Silchar, Tinsukia8:30 AM – 9:30 Am
Delhi, Hyderabad Varanasi, Raipur9:30 AM – 10:30 Am
Ahmedabad, Bangaluru, Bhopal, Dehradun10:30 AM – 11:30 AM
Agra, Bhuvneshwar, Kolkata, Ranchi11:30 AM – 12:30 AM
Chandigarh Ernakulam, Gurugram, Jaipur12:30 Pm – 1:30 Pm
Chennai, Jabalpur, Jammu, Lucknow, Patna2:00 PM – 3:30 PM

How to Check KVS Lottery Result 2025?

  • सबसे पहले आप सभी को केंद्रीय विद्यालय संगठन के आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा। 
  • उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर KVS Lottery Result 2025 के लिंक दिखाई देगा।
  • वहां क्लिक करते ही रिजल्ट चेक करने के टैब मिलेगा।
  • जिसमें आप सभी को मांगे गए सभी विवरण दर्ज करने होंगे।
  • उसके बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देने लगेगा। 
  • इस तरह से केवीएस लॉटरी रिजल्ट जारी होने पर देख सकते हैं।
KVS Lottery Result 2025Update Soon
Official WebsiteClick here
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment